▪︎ 300 टन अवैध कोयला बरामद, 06 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
▪︎ अवैध पत्थर परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर भी जब्त
Latehar News : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी ने अवैध कोयला उत्खनन, भंडारण व परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरका व चिरु गांव में अवैध कोयला खनन कर भंडारण को लेकर छापेमारी की। इसमें दो जगहों से भंडारण कर रखा 300 टन अवैध कोयला बरामद किया गया है। भंडारण के आस-पास से ही अवैध कोयला का उत्खनन किया गया था।
डीएमओ नदीम शफी ने बताया कि जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने कहा कि सेरका गांव से 100 टन व चिरु गांव से 200 टन भंडारण कर रखा अवैध कोयला जब्त किया गया है। इससे जुड़े तस्करों ने कोयला को पुआल से ढक कर रखा था, ताकि अवैध उत्खनन की जानकारी किसी को नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि इस अवैध कारोबार से जुड़े छह लोगों पर प्राथमिक दर्ज की गयी है। इसमें जनाब मियां (पिता मोबाइल मियां), अनवर अंसारी (पिता शमीम अंसारी), तोहिद अंसारी (पिता अहीर मियां), शमशाद अंसारी (पिता तैयब मियां), तबारक अंसारी (सभी पांचों सेरका, हेरहंज) व जुनैद मियां (चिरू, हेरहंज) शामिल हैं। इस छापेमारी अभियान में खान निरीक्षक पद्मलोचन ओहदार, हेरहंज सीओ, अंचल निरीक्षक, अमीन व हेरहंज थाना पुलिस शामिल थी।
अवैध पत्थर परिवहन करते तीन ट्रैक्टर जब्त
डीएमओ नदीम शफी ने अवैध पत्थर परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि दो ट्रैक्टर को लातेहार थाना क्षेत्र के तुबेद के पास से जब्त किया गया है। जबकि, एक ट्रैक्टर बालूमाथ हेरहंज रोड के मेराल के पास से जब्त किया गया है। तीनों वाहन को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अवैध खनन करनेवालों के ऊपर करें कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विभागीय अधिकारी अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण करनेवालों पर पैनी नजर बनाये रखें एवं इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन को पूर्णत: रोकें।
नहीं बख्शे जायेंगे अवैध खनन करने वाले : जिला खनन पदाधिकारी
जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी ने कहा है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करनेवाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करनेवालों पर विभाग पूरी नजर बनाये हुए है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर सम्बन्धित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।