Prayagraj news : सोमवार यानी 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पहले दिन लगभग 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवन डुबकी गंगा यमुना और सरस्वती के संगम में लगाई। महाकुंभ 26 जनवरी तक चलना है।
अब 5 अमृत स्नान की तिथियां
ज्योतिष विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी है कि ज्ञमहाकुंभ के अमृत स्नान 6 पड़ रहे हैं। महाकुंभ का अमृत स्नान सबसे पहले साधु-संत करते हैं। इसके बाद श्रद्धालु। ऐसे में गृहस्थ लोग महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं, उनके लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है। अब आज से बच्ची है पांच शाही स्नान की तिथियां- 14 जनवरी 2025 – मकर संक्रांति,29 जनवरी 2025 – मौनी अमावस्या,
3 फरवरी 2025 – वसंत पंचमी,12 फरवरी 2025 – माघ पूर्णिमा, 26 फरवरी 2025 – महाशिवरात्रि पर्व।
शादीशुदा हैं तो लगाएं पांच डुबकियां
ज्योतिष की जानकार बताते हैं कि महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले अलग-अलग किस्म के लोगों को अलग-अलग नियमों का पालन करना चाहिए। अगर आप महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं और आप शादीशुदा है, तो 5 बार डुबकी लगाएं। 5 डुबकी लगाने से ही स्नान पूरा माना जाता है। स्नान के साथ लेटे हुए हनुमान जी या नागावासुकी मंदिर में दर्शन करें। इसके बिना आपकी धाम यात्रा पूरी नहीं हो पाती है।
–