Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कुत्ते ने खोली पोल : मां-बेटी ने युवक को करंट लगाकर मार डाला, जानिए पूरी कहानी…

कुत्ते ने खोली पोल : मां-बेटी ने युवक को करंट लगाकर मार डाला, जानिए पूरी कहानी…

Share this:

Sahibganj news, Jharkhand news : साहिबगंज के राधानगर गांव से चोरी के आरोप में एक 23 वर्ष के युवक राजू मंडल की करंट लगाकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला आया है। हत्या एक महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ मिलकर की है। बहरहाल पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग को रिमांड भेजने की तैयारी है। घटना शुक्रवार की रात की है। पूरी कहानी आगे पढ़िए….

टीन की नाव में शव को रख जलवान से ढक डाला

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को टीना के नाव में रखकर उसे जलावन तथा अन्य सामग्री से ढक दिया था। दरअसल, पुलिस को शनिवार की रात राधानगर गांव के अरुण मंडल टोला सिढ़ीघाट में दिवाकर मंडल के आंगन में एक शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। इस बीच पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शक के आधार पर दिवाकर मंडल की पत्नी कीर्ति मंडल तथा उसकी नाबालिग पुत्री से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।

दो-तीन महीने से युवक घर में कर रहा था चोरी, नाबालिग को भी छेड़ता था

आरोपितों के अनुसार राजू मंडल दो-तीन महीने से उसके घर में घुसकर कुछ-कुछ चुरा ले जाता, साथ ही नाबालिग को छेड़ता। इससे परेशान होकर दोनों ने यह कदम उठाया। बताया गया कि ललन मानसिक बीमारी से ग्रस्त था। दो-तीन वर्ष पहले राजमहल थाना क्षेत्र के हरिश्चंद्रपुर में उसकी शादी हुई थी, लेकिन मानसिक बीमारी के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। वह कभी मजदूरी करता तो कभी मांगकर खाता था।

कुत्ते ने खोली पोल तो शव हुआ बरामद

राधानगर सोनारटोली निवासी नगेन मंडल का पुत्र राजू मंडल उर्फ ललन कुमार मंडल शुक्रवार की रात से रात से लापता था। उसकी खोजबीन की जा रही थी। शनिवार की रात राधानगर गांव के अरुण मंडल टोला में भरत मंडल के घर के पास कुत्तों की हरकत से लोगों को संदेह हुआ तो लोगों ने वहां भी खोजबीन शुरू की। इसी क्रम में शव की बरामदगी हुई।

Share this: