Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

डॉ. मौसमी पॉल अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष तथा मनोज सोरेन प्रदेश मंत्री नवनिर्वाचित

डॉ. मौसमी पॉल अभाविप के  प्रदेश अध्यक्ष तथा मनोज सोरेन  प्रदेश मंत्री नवनिर्वाचित

Share this:

▪︎ धनबाद में 03 ,04, 05 जनवरी को आयोजित होने वाले 25वें प्रदेश अधिवेशन में कार्यभार संभालेंगे

Ranchi News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश मंत्री की निर्वाचन प्रक्रिया शुक्रवार रांची स्थित प्रदेश कार्यालय से सम्पन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष के पद पर प्रो. (डॉ.) मौसमी पॉल तथा प्रदेश मंत्री के पद पर मनोज सोरेन नवनिर्वाचित हुए।

निर्वाचन प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारी, अभाविप की प्रदेश छात्रा प्रमुख प्रो. पुष्कर बाला जी ने निर्वाचन परिणामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि दोनों पदाधिकारी धनबाद में 03 ,04, 05 जनवरी को आयोजित होने वाले 25वें प्रदेश अधिवेशन में कार्यभार संभालेंगे।

डॉ. मौसमी पॉल जमशेदपुर और मनोज सोरेन दुमका जिले के निवासी है

प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित डॉ. मौसमी पॉल जमशेदपुर महानगर की निवासी है । जो लालबहादुर शास्त्री मेमोरियल महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है । जिनके अभी तक 20 से अधिक शोध पत्र विभिन्न पत्रिकाओं एवं सेमिनारों में प्रस्तुत किए जा चुके है । महिला सशक्तिकरण के विभिन्न कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक संचालन किया है, साथ ही साथ कोल्हान विभाग में संगठन कार्य को सुदृढ़ करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है । वर्ष 2015 से अभविप के साथ लगातार जुड़ी हुई है । अभाविप में चाईबासा नगर उपाध्यक्ष, जमशेदपुर महानगर उपाध्यक्ष, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष आदि दायित्वों का निर्वहन कर चुकी हैं। वर्तमान में अभाविप झारखंड की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। जो आगामी सत्र 2024-25 हेतु प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व पर र्निवाचित हुईं हैं।

प्रदेश मंत्री के पद पर निर्वाचित मनोज सोरेन दुमका जिले के निवासी है । इन्होंने सिद्धू कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय मे स्नातकोत्तर तक पढ़ाई की है । वर्तमान में शोध के विद्यार्थी है । परिषद से सम्पर्क 2014 से है । सिद्धू कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु छात्र आंदोलन का प्रभावी नेतृत्व किया है । पूर्व में दुमका नगर मंत्री , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , प्रदेश जनजाति छात्र कार्य प्रमुख है। आगामी सत्र 2024-25 हेतु प्रदेश मंत्री के दायित्व पर र्निवाचित हुए हैं l इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश कार्यालय मंत्री शुभम पुरोहित द्वारा दी गई।

Share this: