New Delhi news : पाकिस्तानी खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए नजर आया है। इसे लेकर भारत की ओर से कड़ी आपत्ति जताते हुए पाकिस्तान से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। भारत की ओर से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान से अजहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा देश में अजहर की मौजूदगी से इनकार किया है, लेकिन अगर देश में अजहर के पते की रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो यह पाकिस्तान के दोहरेपन को उजागर करता है।
जिहादी अभियान शुरू करने की कसम
गौरतलब है कि अजहर ने अपनी सार्वजनिक सभा में वैश्विक इस्लामी व्यवस्था स्थापित करने के लिए भारत और इजरायल को निशाना बनाकर जिहादी अभियानों को फिर से शुरू करने की कसम खाई थी।इस संदर्भ में जायसवाल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मसूद अजहर भारत में सीमा पार आतंकी हमलों में शामिल है। हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।