Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इजरायली पीएम के घर पर ड्रोन से हमला, नेतन्याहू सुरक्षित, दावा – हमले में ईरान शामिल

इजरायली पीएम के घर पर ड्रोन से हमला, नेतन्याहू सुरक्षित, दावा – हमले में ईरान शामिल

Share this:

Tel aviv news : इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास पर शनिवार को ड्रोन से हमला हुआ। हमले में लेबनान के साथ-साथ ईरान का भी हाथ है। हालांकि हमले के बाद नेतन्याहू के कहा कि वह सुरक्षित हैं। इस हमले को लेकर इजरायल की स्थानीय न्यूज चैनल की तरफ से कहा गया कि यह हमला लेबनान की तरफ से किया गया था, जबकि इसका मास्टरमाइंड ईरान था। रिपोर्ट में कहा गया कि इस हमले के जरिए हिजबुल्लाह के साथ मिलकर तेहरान ने इजरायली पीएम नेतन्याहू को खत्म करने की कोशिश की गई है।

ईरान में हिजबुल्ला से करवाया था हमला

नीय न्यूज चैनल 12 ने एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी के हवाले से बताया कि नेतन्याहू को खत्म करने की कोशिश करते हुए ईरान ने हिजबुल्लाह की तरफ से यह हमला करवाया था। चैनल के सोशल मीडिया पोस्ट में पहली बार हिजबुल्लाह द्वारा इजरायली प्रधानमंत्री के आवास पर किए गए हमले के बाद पहली बार तेहरान का नाम सामने आया है। निजी आवास पर हुए हमले के बाद नेतन्याहू ने कहा कि वह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने दो दिन पहले ही आतंकवादी हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया था। आतंकवाद के खिलाफ हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हमला हो या कुछ और कोई भी चीज मुझे अपने देश की रक्षा से रोक नहीं सकती।

पीएम और उनकी पत्नी मौके पर मौजूद नहीं थे

हमले के बाद इजरायली पीएम के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया कि इस हमले के दौरान इजरायली पीएम और उनकी पत्नी कैसरिया मौके पर मौजूद नहीं थे। उनमें से किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। इस हमले को लेकर इजरायली सेना ने दावा किया कि लेबनान की तरफ से आए इस ड्रोन के जरिए एक इमारत में विस्फोट किया गया। इसके अलावा दो और ड्रोन्स भी इस इलाके में मिले थे, जिनको इजरायली सेना ने नष्ट कर दिया।

हमले की घोषणा पहले ही कर रखी थी

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच में लगातार लड़ाई जारी है। शुक्रवार को ही हिजबुल्लाह ने कहा था कि वह इजरायल के ऊपर गाइडेड मिसाइलों से हमले करेगा। हमास चीफ सिनवार और हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान और हिजबुल्लाह दोनों ही बौखलाए हुए हैं। इजरायल भी लगातार किए जा रहे इन हमलों के जवाब में लेबनान में हवाई हमले कर रहा है। पिछले महीने ही इजरायल ने लेबनान की जमीन पर अपनी सेना भी उतार दी थी, जो कि अब भी लगातार हिजबुल्लाह के लड़ाकों से सीधी जंग लड़ रही है।

Share this: