Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विकास कार्य के चलते रेलवे ने कीं दस ट्रेनें रद्द,कई के रुट बदले

विकास कार्य के चलते रेलवे ने कीं दस ट्रेनें रद्द,कई के रुट बदले

Share this:


Chakrdharpur News : आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर 06 से 10 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, रेलवे ने 08 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजेशन कर चलायेंगी। रेलवे ने 06 अक्टूबर को टाटानगर से रवाना होनेवाली ट्रेन नम्बर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलायेगी। नयी दिल्ली से रवाना होने वाली ट्रेन 12801/12802 पुरी-नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पुरुलिया-अनारा-भोजुडीह-तलगड़िया-खानुडीह-एनएससीबी गोमो के रास्ते अपने गंतव्य तक जायेगी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इन ट्रेनों को किया रद्द

  • 08 अक्टूबर को ट्रेन नम्बर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल।
  • 06 से 08 अक्टूबर तक ट्रेन नम्बर 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल।
  • 07 से 08 अक्टूबर को ट्रेन नम्बर 18020/18019 धनबाद-झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस।
  • 07 से 08 अक्टूबर को ट्रेन नम्बर 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस।
  • 07 से 08 अक्टूबर को ट्रेन नम्बर 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजेशन कर चलेगी

• 08, 09 और 10 अक्टूबर को ट्रेन नम्बर 03594/03593 आसनसोल- पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। वहीं, 05, 06, 07, 08, 09 और 10 अक्टूबर को ट्रेन नम्बर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस आद्रा स्टेशन तक चलेगी। 07 अक्टूबर को ट्रेन नम्बर 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल का 07 अक्टूबर का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। 07 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नम्बर 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस आद्रा स्टेशन तक चलेगी।

Share this: