होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पुतला दहन के दौरान बलिया में भी चले लाठी डंडे, तीन जख्मी

IMG 20241014 WA0012 1

Share this:

UP news, Baliya news : बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजगांव खरौनी गांव में रावण का पुतला दहन करने के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समितियों से जुड़े लोगों के बीच जमकर चले लाठी-डंडों से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक घायल को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में दोनों पक्षों के कुल 24 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर 14 लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया।

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजगांव खरौनी गांव की घटना

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजगांव खरौनी गांव में शनिवार को रात साढ़े दस बजे रावण का पुतला दहन करने के दौरान दो समितियों से जुड़े लोगों के बीच डीजे बजाने को लेकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और कुर्सियों से हमला किया। कोतवाल समेत पुलिस के जवान बीच-बचाव करते देखे गए। इस वारदात को लोगों ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है। पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों को तत्काल बांसडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां 25 वर्षीय अंकित सिंह को हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 24 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने रविवार को बताया कि इस मामले में पुलिस 14 लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates