Saharsa news: सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर बहियार स्थित मुरही मिल के समीप एक 16 वर्षीय किशोर का शव बरामद हुआ है। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 बैजनाथपुर निवासी शंकर यादव के पुत्र छोटू उर्फ राजू के रूप में हुई है। वह ई-रिक्शा चलाता था। शव के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। पुलिस को उसके गले में गमछा लपेटा मिला। कान और नाक से खून निकल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर पर चीत्कार मच गया। मामले की जानकारी परिजनों को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
रिजर्व में गया था सौर बाजार
बैजनाथपुर चौक पर चाय की दुकान चलाने वाले मृतक के भाई बबलू कुमार ने बताया कि मेरे मंझले भाई छोटू की निर्मम हत्या हुई है। वह शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे मेरे पास आया। जहां चाय पी और मुझसे 50 रुपया लेकर गया। इसके बाद ई रिक्शा रिजर्व कर लेकर सौर बाजार गया।
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा
शुक्रवार की रात समा चकेवा पर्व पर मुझे घर से बुलावा आया। इस पर मैने कहा छोटू तो घर गया होगा, तो उसी से पर्व की प्रक्रिया करा लो। घर के लोगों ने बताया कि वह नहीं आया है। जिसके बाद घर गए और सभी ने पर्व मनाया। काफी इंतजार के बाद भी वह नहीं आया तो सब खाना खा कर सो गए। घर के सदस्यों को लगा कि वह कहीं मेला देखने चला गया है। सुबह में दुकान पर लोगों के बीच चर्चा चल रही थी एक शव बरामद हुआ है? जब तस्वीर देखी तो वह उसके भाई का ही शव था। इसके बाद हम लोग वहा पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दोषियों पर हो अविलंब कार्रवाई
खोजबीन के दौरान रिक्शा जीरो माइल सौर बाजार के समीप मिला। जानकारी मिली है कि रिक्शा से बैटरी सहित अन्य उपयोगी सामान गायब है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने सूचना पर थाना कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना स्थल पर पता चला मृतक का नाम छोटू कुमार पिता शंकर यादव है, जो बैजनाथपुर वार्ड नं 23 का रहने वाला है। घटनास्थल पर मैं और एफएसएल की टीम ने जायजा लिया है। प्रथम दृष्टया मारपीट और गले में गमछा लगाकर दम घोटा गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।