Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

केरल, हरियाणा, सौराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की आसान जीत

केरल, हरियाणा, सौराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की आसान जीत

Share this:

Ranchi news : जेएससीए की मेजबानी में रांची में चल रहे बीसीसीआई अंडर -23 स्टेट ए ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज केरल, हरियाणा, सौराष्ट्र व आंध्र प्रदेश ने अपने-  अपने मैच आसानी से जीत लिए।

जेएससीए स्टेडियम में खेले गए मैच में केरल ने मणिपुर को 166 रनों के भारी अंतर से पराजित किया । केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 278 रन बनाए। अमर ने 6  एवं दो छक्के मदद से 60 एवं रोहन ने पांच चौके की मदद से 54 रन बनाए। मणिपुर की ओर से डोमिनिक ने 42 रन देकर दो एवं विवेक ने  36 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में मणिपुर की टीम 46.2 ओवर में मात्र 116 रन ही बना सकी। डोमिनिक ने तीन चौके की मदद से 28 एवं सुरेश ने पांच चौके मदद से 25 रन बनाए।

ओवल मैदान में खेले गए एक अन्य मैच में हरियाणा ने उत्तराखंड को 138 रनों से हराया। हरियाणा ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में दो विकेट पर 471 रन बनाए हरियाणा की ओर से अर्श ने शानदार दोहरा शतक  ( 230) जमाया। उसने कुल 16 छक्के एवं 17 चौके लगाए। इसके अलावा यश ने 132 रनों की शानदार पारी खेली। उसने छह छक्के एवं 11 चौके लगाए। इसके अलावा सम्राट में 79 रनों की पारी खेली।

जवाब में उत्तराखंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 333 रन बनाए

उत्तराखंड की ओर से संस्कार एवं शाश्वत ने शतकीय पारी खेली। संस्कार ने 8 छक्के एवं 15 चौके की मदद से 127 एवं शाश्वत ने पांच छक्के एवं 12 चौके के मदद से 114 रन बनाए हरियाणा की ओर से हरीश ने 37 और देकर 5 विकेट लिए।

मेकन ग्राउंड में खेले गए मैच में सौराष्ट्र ने नागालैंड को 242 रनों के भारी अंतर से पराजित किया। सौराष्ट्र ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 363 रन बनाए। पी चौहान ने 85 , अंश गोसाई ने 101 एवं जी समर ने 66 रन बनाये । नागालैंड की ओर से नेकचा में 60 रन देकर दो विकेट लिया।

उषा मार्टिन मैदान में खेले गए मैच में आंध्र प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया । इस मैच में आंध्र प्रदेश ने टॉस जीत कर दिल्ली को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन बनाए । कुश  नाजपत ने 40 एवं तेजस्वी ने 48 रन बनाए । आंध्र प्रदेश की ओर से केएस राजू ने 33 रन के चार और जी सुमित ने 22 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में आंध्र प्रदेश में 31 ओवर में तीन विकेट पर 169 रन बनाकर में जीत लिया। हेमंत रेड्डी ने 46 एवं रेवत रेड्डी ने 85 दरन बनाए। दिल्ली की ओर से रौनक ने 38 रन देकर दो विकेट लिया।

Share this: