Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश व केरल की आसान जीत

हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश व केरल की आसान जीत

Share this:

Ranchi news : जेएससीए की मेजबानी में चल रहे हैं बीसीसीआई अंडर- 23 स्टेट ए क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत खेले गए मैचों में आज आंध्र प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली एवं केरल ने अपने – अपने मैच आसानी से जीत लिए।

आंध्र प्रदेश बनाम उत्तराखंड 

जेएससीए मैदान पर खेले गए मैच में आंध्र प्रदेश ने उत्तराखंड को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में उत्तराखंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए। अवनीश सुधा ने 8 चौकों की मदद से 50, हितेश ने 10 चौके की मदद से 80 , ऑन जानिया ने  दो छक्के व एक चौके की मदद से 59 एवं रविंद्र ने नाबाद 20 रन बनाए। आंध्र प्रदेश की ओर से बी यशवंत ने 32 रन लेकर तीन एवं केएस राजू तथा व सीवी शिवा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में आंध्र प्रदेश ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 259 बनाकर मैच जीत लिया। आंध्र प्रदेश की ओर एसडीएनवी प्रसाद ने 60, एम हेमंत रेड्डी ने 34 , एसपी तेजा ने 63, के एस राजू  ने 26 एवं ई धरमिन ने नाबाद 29 रन बनाए उत्तराखंड की ओर से रविंद्र और अवनीश ने दो-दो विकेट लिए।

हरियाणा बनाम सौराष्ट्र

ओवल मैदान पर खेले गए मैच में मैच में हरियाणा ने सौराष्ट्र को 73 रनों से हराया। इस मैच में हरियाणा ने पहले बैटिंग करते हुए 47.2 ओवर में 358 रन बनाए । इसमें अर्श रंगा ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 8 छक्के एवं 11 चौके की मदद से 128 रन बनाए, जबकि सामंत जाखड़ ने चार चक्के एवं चार चौके की मदद से 64 , सर्वेश ने तीन छक्के व‌ एक चौके की मदद से 48 एवं विवेक ने तीन छक्के एवं सात चौके  मदद से 62 रन बनाए। सौराष्ट्र की ओर से एएच जडेजा ने 74 रन का चार व गजर समर में 82 रन‌ देकर के दो विकेट लिए। जवाब में सौराष्ट्र ने 285 रन बनाए। राज वाघेला ने पांच छक्के एवं 11 चौके की मदद से 115 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिल सके।इसके अलावा रछित मेहता ने तीन छक्के व छह चौके की मदद से 85 एवं अनिल पांडे ने 23 रन बनाए। हरियाणा की ओर से अनुज ठकराल ने 53 रन देकर चार विकेट लिया।

केरल बनाम नागालैंड

उषा  मार्टिन मैदान पर केरल ने आसानी से नागालैंड को 242 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 349 रन बनाए। इसमें रोहन नायर ने चार चक्के एवं सात चौके की मदद से शानदार 109 रनों की पारी खेली। उमर अबू बकर ने 45 एवं अभिजीत प्रवीण ने 64 रन बनाए ।नागालैंड की ओर से अनिल गुप्ता ने 94 देकर दो विकेट लिए। जवाब में नागालैंड की टीम 41.4 ओवर में 147 रन ही बना सकी । मुघवी ने ‌सात चौके की मदद से 59 व तोहुका ने 34 रन बनाए। केरल की ओर से अखिन ने 17 रन देकर तीन एवं जेएस अंश राज ने 30 रन देकर दो विकेट लिया।

दिल्ली बनाम मणिपुर

मेकन ग्राउंड पर खेले गए मैच में अर्पित चौधरी की घातक गेंदबाजी से दिल्ली ने आसानी से मणिपुर को 9 विकेट से हरा दिया। मणिपुर ने पहले खेलते हुए 32.4 ओवर में मात्र 138 रन बनाए। एंडी रोशन ने 18, डोमिनिक ने 27 , डोमिनिक ने 33 एवं रोमारियो ने 20 रन बनाए। दिल्ली की ओर से अखिल चौधरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर छह खिलाड़ियों को आउट किया। आवश्यक रन दिल्ली ने मात्र 11.2 ओवर में एक विकेट खोकर बना लिए। अर्पित राणा ने दो छक्के एवं 13 चौके की मदद से 76 एवं आयुष  पांच छक्के एवं चार चौके की मदद से 62 रन बनाए दोनों नाबाद रहे।

Share this: