Raipur News: बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपितों की रायपुर और अभनपुर में 500 करोड़ रुपये की 19 सम्पत्तियां जब्त की हैं। इनमें 200 एकड़ की जमीन शामिल हैं। इन सम्पत्तियों की खरीद-बिक्री पर रोक लगायी गयी है। बताया गया है कि इन सम्पतियों में सृजन एसोसिएट, सुनील दम्मानी, अनिल दम्मानी और माधुरी वर्मा की सम्पतियां शामिल हैं।
रायपुर के तहसीलदार पवन कोसमा ने आज बताया कि मनी लान्ड्रिंग मामले में ईडी ने रायपुर और अभनपुर की 19 संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने राजस्व विभाग को पत्र लिख कर सम्पत्ति की जानकारी मांगी थी, जो दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि मनी लान्ड्रिंग के मामले में ईडी जब किसी सम्पत्ति को अटैच करता है, तो उस पर मामले के निस्तारण तक सम्पत्ति के स्वामी का अधिकार नहीं रहता है। मनी लान्ड्रिंग की पुष्टि होने पर ईडी ऐसी सम्पत्ति को नीलाम भी कर देता है, ताकि ठिकाने लगायी गयी रकम की भरपाई की जा सके। ईडी ने ऐसी ही 19 सम्पत्ति को अटैच कर कब्जे ले लिया है। इन सम्पत्तियों की खरीद-ब्रिक्री को रोकने के लिए पंजीयन विभाग से भी पत्राचार किया गया है। अब सभी खसरों को ब्लाक कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने जिले के राजस्व अधिकारियों के साथ मिल कर सभी जमीन के खसरों का निरीक्षण कर पंजीयन कार्यालय को खरीद-ब्रिक्री रोकने के लिए पत्र भी लिखा है। ईडी ने अपने कार्रवाई में सृजन एसोसिएट की अभनपुर स्थित भूंखड को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, सुनील दम्मानी के टेमरी में स्थित फार्म हाउस को सील कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने 23 अगस्त को महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में रायपुर और दुर्ग में छापा मारा था। प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत हवाला कारोबारी अनिल और सुनील दम्मानी को ईडी ने अरेस्ट किया था।
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की
Share this:
Share this: