होम

वीडियो

वेब स्टोरी

संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ की जांच करेगी ED, केस को किया टेकओवर, अब…

IMG 20240918 WA0006

Share this:

Ranchi news : इन दिनों झारखंड के संथाल परगना के 6 जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा गरमा गया है। चुनाव के कारण इसे भाजपा बड़ा मुद्दा बना रही है। इस बीच यह सूचना है कि अब इस मामले की जांच एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम करेगी। ईडी ने रांची के बरियातू थाना में बीते चार जून को दर्ज प्राथमिकी (कांड संख्या 188/2024) को टेकओवर कर लिया है।

मनी लांड्रिंग के तहत होगी जांच 

बता दें कि रांची पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड स्थित बाली रिजॉर्ट से तीन बांग्लादेशी युवतियों को पकड़ा था। तीनों के नाम निंपी बिरूआ, समरीन अख्तर व निपा अख्तर थी। मनीषा राय नामक एक अन्य लड़की की मदद से तीनों कोलकाता लाया गया था। ईडी ने पुलिस अनुसंधान के आधार पर इस केस को मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत जांच करने का फैसला लिया है‌।क्षरांची पुलिस के अनुसंधान में यह पता चला है कि निजी एजेंटों की मदद से बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ कराया जा रहा है। फर्जी दस्तावेज के सहारे उन्हें भारत की नागरिकता दिलाई जाती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates