Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री आवास योजना के आठ साल पूरे,04 करोड़ से अधिक आवास बनाये गये

प्रधानमंत्री आवास योजना के आठ साल पूरे,04 करोड़ से अधिक आवास बनाये गये

Share this:

New Delhi News: प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) को बुधवार को 08 साल पूरे हो गये। इस योजना के तहत अबतक 04 करोड़ आवास बनाये जा चुके हैं। इनमें से 75 प्रतिशत यानी 03 करोड़ आवास महिलाओं के नाम पर हैं। इसके तहत आनेवाले समय में 5.36 लाख करोड़ रुपये की लागत से 03 करोड़ घर बनाने की योजना है।

जेपी नड्डा ने एक्स पर तस्वीरें साझा की


बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि पीएमएवाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘सभी के लिए आवास’ के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के उद्देश्य से एक दूरदर्शी पहल है। यह ऐतिहासिक योजना एक गेम-चेंजर रही है, जो महिलाओं को गृहस्वामी के रूप में सशक्त बनाती है। हाशिये पर रहनेवाले समुदायों का उत्थान करती है और भारत के सबसे दूर-दराज के कोनों में भी घर लाती है।
उन्होंने कहा कि पीएमएवाई के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की समावेशी विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने न केवल जरूरतमंद लोगों के लिए समर्थन सुनिश्चित किया है, बल्कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और अनगिनत आजीविका बनाने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है। पीएमएवाई के तहत 04 करोड़ घर बनाये गये। इसमें 03 करोड़ घर महिलाओं के नाम पर है। भविष्य में 5.36 लाख करोड़ रुपये की लागत से तीन करोड़ घर बनाने की योजना है। लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए केन्द्र सरकार ने जल जीवन मिशन, सूर्या घर, उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन, पीएम सूर्या जैसी कई योजनाएं चलायी जा रही है।

Share this: