Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चुनाव आयोग ने की सफल चुनावों के लिए सुरक्षा बलों, रेलवे और वायुसेना अधिकारियों की सराहना

चुनाव आयोग ने की सफल चुनावों के लिए सुरक्षा बलों, रेलवे और वायुसेना अधिकारियों की सराहना

Share this:


New Delhi News: चुनाव आयोग ने बुधवार को लोकसभा तथा जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के निर्बाध और शांतिपूर्ण संचालन में महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान के लिए गृह मंत्रालय, अर्र्द्धसैनिक बलों, भारतीय वायु सेना और रेलवे के अधिकारियों का एक कार्यक्रम में आभार व्यक्त किया।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस दौरान चुनाव अधिकारियों के साथ सुरक्षा बलों के समन्वित प्रयासों से निभायी गयी अनुकरणीय भूमिका की सराहना की, जिसके परिणामस्वरूप पिछले लोकसभा चुनावों में न्यूनतम पुनर्मतदान और हिंसा की लगभग न के बराबर घटनाएं हुईं।
कार्यक्रम में गृह मंत्रालय के सचिव, सीपी (दिल्ली पुलिस), सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, बीएसएफ, आईटीबीपी, आरपीएफ के महानिदेशक और महानिरीक्षक, गृह मंत्रालय, सीएपीएफ, वायु सेना, रक्षा मंत्रालय और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कुमार ने कहा कि लोकसभा 2024 के चुनावों में सुरक्षा बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती गयी है। चुनाव आयोग हिंसा और उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं के लिए शांतिपूर्ण और भय मुक्त वातावरण बनाये रखने और चुनाव अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने में सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता को सलाम करता है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का सबसे उल्लेखनीय पहलू प्रबंधन रहा। संवेदनशील और दुर्गम इलाकों में मतदाताओं तक पहुंचने से जुड़ी जटिलता थी। ऐसे में चुनाव सामग्री, मतदान कर्मियों और सुरक्षा अधिकारियों के परिवहन में भारतीय वायुसेना की हवाई उड़ानों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Share this: