Saharsa news: सौर बाजार प्रखंड अंतर्गत पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधन समिति सदस्य पद के लिए सभी 15 पंचायत व एक नगर पंचायत में पांचवें चरण का मतदान मंगलवार को होगा। इसको लेकर चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खास बात यह है कि मतदान के दिन 3 दिसंबर को ही रात में मतगणना होगी।
देर शाम परिणाम कर दिए जाएंगे घोषित
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 3 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन रात में मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। सभी पंचायतों में बने मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष तरीके से चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तरह तैयारी कर ली गई है और प्रखंड मुख्यालय में मतपेटी जमा होने के बाद रात में मतगणना कराने की भी तैयारी कर ली गई है।
बनाए गए हैं 57 मतदान केंद्र
बुधवार सुबह तक सभी पंचायतों का परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। रविवार को सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री देकर बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है। सभी पंचायतों में 20 भवन में 57 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 35 हजार 498 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक करेंगे।
जानकारी देते हुए बीसीओ कैलाश कुमार कौशल ने बताया कि पैक्स चुनाव और मतगणना को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सौर बाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती और बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि सभी मतदाता निर्भिक होकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें किसी के द्वारा दबाव या जबरदस्ती करने पर इसकी सूचना प्रशासन को दें, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।