Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रचंड, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल और आकाशतीर से दुश्मन दहले

प्रचंड, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल और आकाशतीर से दुश्मन दहले

Share this:

पहली बार लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

Chandipur news, Odisha news : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इसने पहली बार मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (एलआरएलएसीएम) का सफल उड़ान परीक्षण किया है। यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण केंद्र से किया गया है। क्रूज मिसाइल परीक्षण के दौरान सभी उप-प्रणालियों ने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन किया और मिसाइल अपने टारगेट को पाने में कामयाब रही। एलआरएलएसीएम को लंबी दूरी में स्थित जमीन पर आधारित लक्ष्यों को टारगेट करने के लिए सटीक स्ट्राइक क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है।

मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (ईओटीएस) और आईटीआर द्वारा विभिन्न स्थानों पर तैनात टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर द्वारा की गई ताकि उड़ान पथ की पूरी कवरेज सुनिश्चित की जा सके। यह परीक्षण देश की रक्षा तत्परता बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई स्वदेशी मिसाइल प्रणालियों के विकास में एक मील का पत्थर है।

1000 किलोमीटर है इसकी रेंज

एंटी-शिप बैलिस्टिक क्रूज मिसाइल है, जिसकी रेंज एक हजार किलोमीटर है। यानी यह मिसाइल एक हजार किलोमीटर से अधिक दूरी पर चलते युद्धपोतों या विमान वाहकों को मार गिराने में सक्षम होगी। यानी इस मिसाइल से हिन्द महासागर से अरब सागर तक और चीन से पाकिस्तान तक टारगेट साधा जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि जहाज रोधी बैलिस्टिक मिसाइल को युद्धपोतों और तटवर्ती स्थानों दोनों से प्रक्षेपित किया जा सकेगा। सूत्रों ने बताया कि यह मिसाइल प्रणाली भारतीय नौसेना के लिए विकसित की जा रही है और इससे उसे लंबी दूरी से दुश्मन के जहाजों को मार गिराने की क्षमता मिलेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय नेे भी ट्वीट कर इस कामयाबी पर वैज्ञानिकों को बधाई दी है।

Share this: