Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रवर्तन निदेशालय और आयकर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, राज कुंद्रा के 15 ठिकानों पर ईडी के छापे

प्रवर्तन निदेशालय और आयकर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, राज कुंद्रा के 15 ठिकानों पर ईडी के छापे

Share this:

पोर्न व मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुंबई समेत यूपी के कई शहरों में एक्शन

Kanpur news, Kushinagar news : एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी केस में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 ठिकानों पर छापे मारे हैं। यूपी में कानपुर से कुशीनगर तक छापे मारे गए हैं। कानपुर के श्‍यामनगर में छापेमारी हुई है। ईडी की टीम कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े बताए जा रहे अरविंद श्रीवास्तव के घर में जांच-पड़ताल कर रही है। दो गाड़ियों से पहुंची ईडी की टीम ने फिलहाल सभी को अंदर जाने से रोक दिया है। वहीं गोरखपुर में भी ईडी टीम द्वारा गोरखपुर में अतुल श्रीवास्‍तव नामक एक शख्‍स को हिरासत में लिया गया। इसके बाद कुशीनगर के पड़रौना स्थित अतुल के घर पर छापेमारी की गई है। अतुल साफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं।

ईडी की एक टीम अतुल के पडरौना स्थित घर पर परिवार से पूछताछ की। अतुल के पिता प्रमोद श्रीवास्तव और माता घर पर ही मौजूद थे। ईडी को शक है कि अतुल श्रीवास्तव, जो सॉफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं। उसके बैंक खातों में कई संदिग्ध इंटरनेशल लेनदेन हुए हैं। इन ट्रांजेक्शन्स का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा के नेटवर्क से होने की संभावना है। अधिकारियों ने उनके पिता प्रमोद श्रीवास्तव और मां से भी पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, अतुल श्रीवास्तव अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी के जरिए राज कुंद्रा के डिजिटल नेटवर्क को तकनीकी सपोर्ट दे रहे थे। ईडी अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या उनके जरिए पोर्नोग्राफी से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को ऑपरेट किया जा रहा था। पड़रौना छावनी में उनके घर पर छापेमारी के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के खातों और कागजातों की भी जांच की जा रही है।

वहीं कानपुर के अरविंद श्रीवास्‍तव के बारे में जानकारी मिली है कि वह इंजीनियरिंग करने के बाद विदेश में नौकरी कर रहे थे। अपनी पत्‍नी के साथ सिंगापुर में रहकर अरविंद, राज कुंद्रा के प्रोडक्‍शन का काम संभाल रहे थे। राज कुंद्रा के खिलाफ यह मामला 2021 में पुलिस ने दर्ज किया था। तब आरोप लगा था कि मोबाइल ऐप्स के जरिए अश्लील सामग्री बनाई और प्रसारित की जाती है। अब इसकी जांच ईडी कर रही है। ईडी को शक है कि इस प्रोडक्‍शन के जरिए बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की गई है।

Share this: