Dhanbad News : आलू के मूल्य वृद्धि को नियंत्रण के लिये प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर एक बार फिर से प.बंगाल राज्य से आलू को बाहर जाने पर रोक लगा दी है। रोक के बाद से गुरुवार देर रात से ही प.बंगाल राज्य के आलू गोदामों से आलू लाद कर अन्य राज्यों को जा रहे ट्रको को प. बंगाल पुलिस प्रशासन ने कुल्टी थाना के डुबूडीह चेक नाका पोस्ट पर रोका और पुनः राज्य की गोदामों में वापस भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश दिया है कि राज्य से कोई भी आलू की ट्रक बाहर ना जाए, जिसके बाद से ही बंगाल झारखंड सीमा पर पुलिस जाँच अभियान चला कर आलू की ट्रक को वापस भेजा जा रहा है। इस दौरान एक दर्जनों से अधिक ट्रक को वापस भेजा जा चुका है तो कुछ सीमा पर ही खड़ी है।