▪︎ 08 लाख नकद और 05 करोड़ से अधिक सम्पत्ति के दस्तावेज बरामद
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार को जिला सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी अनिल सुहाने के आवास पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां सर्चिंग के दौरान टीम को 05 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनमें दो बड़े मकान, दो दुकान सहित तीन बैंक लॉकर शामिल है। साथ ही, 08 लाख रुपये की नकदी भी मिली है।
ईओडब्ल्यू और पुलिस की टीम ने की छापामारी
ईओडब्ल्यू और पुलिस की 30 सदस्यीय संयुक्त टीम ने शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में सहायक प्रबंधक रहे अनिल सुहाने के बी 2/20 बंसत विहार स्थित घर पर दबिश देकर सर्चिंग शुरू की। बताया जा रहा है कि सुहाने के खिलाफ ईओडब्ल्यू को आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की शिकायत मिल रही थी। इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई की गयी है।
ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि सर्चिंग के दौरान अब तक अनिल सुहाने के पास से 2500 स्क्वायर फीट का चार मंजिला मकान, सुहाने जिस घर (1500 स्क्वायर फीट) में अभी रहते हैं, उस मकान सहित उज्जैन के दवा बाजार में 02 दुकानें, 02 प्लॉट, 03 कारें, 08 लाख रुपये नकद राशि और बैंक में 03 लॉकर भी मिले हैं। टीम को उज्जैन में कुछ कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं, जिसकी गणना की जा रही है।
ऋण सम्बन्धी भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें मिली थीं
पुलिस अधीक्षक सोनी ने बताया कि अनिल सुहाने पर पहले भी बैंक में ऋण सम्बन्धी भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें मिली थीं। सुहाने 1992 में 3000 रुपये प्रतिमाह की नौकरी पर लगे थे। इस हिसाब से सुहाने की अब तक की आय 70 लाख रुपये की होना चाहिए थी, लेकिन उनके पास से करोड़ों की सम्पत्ति मिली है। सुहाने हाल ही में 31 दिसम्बर 2024 को बैंक के सहायक प्रबंधक के पद से रिटायर हुए हैं।