Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड के हर गरीब परिवार को देंगे पक्का घर, नल जल और मुफ्त गैस कनेक्शन : मोदी

झारखंड के हर गरीब परिवार को देंगे पक्का घर, नल जल और मुफ्त गैस कनेक्शन : मोदी

Share this:

Godda / Ranchi: प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सबसे कद्दावर नेता नरेन्द्र मोदी ने झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कट मनी के लिए ये लोग फर्जी आवास योजना लेकर आये हैं। झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार झोपड़ी में रहनेवाले हर परिवार को पक्का घर देगी, यह मोदी की गारंटी है। गरीब को पक्का घर के साथ पानी का नल और मुफ्त गैस कनेक्शन भी मिलेगा।

हम हर घर को सोलर पैनल लगाने के लिए 75 हजार से 80 हजार रुपये देंगे


मोदी बुधवार को गोड्डा में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी आपका बिजली का बिल जीरो करनेवाला है। हम हर घर को सोलर पैनल लगाने के लिए 75 हजार से 80 हजार रुपये देंगे। इससे जो बिजली पैदा होगी, उससे आपका बिजली बिल जीरो होगा और यदि आपके पास जरूरत से ज्यादा बिजली होगी, तो सरकार आपकी बिजली खरीदेगी। साथ ही, कहा कि बीते कुछ सालों से यहां की बहनें लगातार एक बात मुझे जरूर बताती हैं कि मोदी जी आप हमारे लिए जो योजनाएं लाते हैं, यहां झामुमो, कांग्रेस और राजद वाले उनको लूट लेते हैं।
मोदी ने कहा कि यहां जिस नेता के घर से नोटों के पहाड़ मिले, उसके परिवार के सदस्य को ही झामुमो-कांग्रेस ने टिकट दे दिया। यह आपके घाव पर नमक छिड़कने का काम किया गया है। ये सोचते हैं कि झामुमो-कांग्रेस कुछ भी करें, कितनी ही लूट मचायें, कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। मेरे झारखंड के भाई-बहनों को ही उनके इसी अहंकार और भ्रम को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस, फिर राजद और झामुमो जैसे दलों ने इस क्षेत्र में लम्बे समय तक राज किया है, लेकिन इन्होंने संथाल परगना को सिर्फ पलायन, गरीबी और बेरोजगारी दी है। खुद मुख्यमंत्री इस क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, लेकिन यहां के लोगों को काम के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने झारखंड के लोगों के लिए बने केन्द्रीय फंड को खा लिया। वे आपके लिए बने मुफ्त चावल को खा गये।
मोदी ने कहा कि झारखंड के लोग झामुमो सरकार को हटाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हर जगह एक ही आवाज गूंज रही है, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार। झारखंड भाजपा ने यहां ‘गोगो दीदी योजना’ शुरू करने की गारंटी दी है। यहां भाजपा-एनडीए सरकार बनते ही हर महीने हजारों रुपये बहनों के खाते में आने शुरू हो जायेंगे।

मैं झारखंड में जहां भी गया हूं, हर रैली ने पिछली रैली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

इससे पहले मोदी ने भाषण की शुरुआत में कहा कि मैं झारखंड में जहां भी गया हूं, हर रैली ने पिछली रैली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जो लोग राजनीति का गणित लगाते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे झारखंड का एक चक्कर लगा लें, उन्हें परिणाम मिल जायेगा। मैं आपका प्यार देख रहा हूं, लेकिन मैं आपको निमंत्रण देने आया हूं कि 23 नवम्बर को चुनाव परिणाम आने के बाद कुछ ही दिनों में भाजपा-एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Share this: