होम

वीडियो

वेब स्टोरी

झारखंड में अब लगभग सभी सादर अस्पतालों में होगी आंख की बेहतर सर्जरी

IMG 20241011 WA0005 1

Share this:

Ranchi news : हेमंत सरकार ने हेल्थ सिस्टम को बेहतर करने के लिए बड़ा फैसला किया है। इसके तहत राज्य के 20 जिलों के सदर अस्पतालों में नई तकनीक से आंखों का ऑपरेशन होगा। अब सदर अस्पतालों में फेको पद्धति से आंखों की सर्जरी की व्यवस्था की जाएगी इसके लिए फेको मशीन खरीदने का आदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया गया है।  रांची, दुमका, पलामू तथा हजारीबाग को छोड़कर सभी जिलों में फेको  मशीन से सर्जरी की व्यवस्था की जाएगी।

5.19 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति

इस काम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 5.19 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए निर्धारित राशि संबंधित जिलों के लिए जारी कर दी गई है। रांची सिविल सर्जन की रिपोर्ट पर यहां सांसद मद से खरीदी गई मशीन की दर को ही आधार बनाकर यह मंजूरी दी गई है। इसके तहत प्रत्येक मशीन के लिए 25.94 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मरीजों को अब नहीं पड़ेगा भटकना

जिलों के सदर अस्पतालों में इस मशीन के अभाव में उच्च क्वालिटी की आंखों की सर्जरी नहीं हो पाती थी और मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता था। इस संकट को दूर करने के लिए ही सरकार ने उक्त फैसला किया है। ऑपरेशन के लिए मरीज को रांची या दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। आप इस तरह की परेशानी खत्म हो जाएगी। इन जिलों में नेत्र चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है। नई मशीन आ जाने के बाद इन अस्पतालों में आसानी से सर्जरी होगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates