Patna News : एच डी एफ सी जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने 27 लोगों पर फर्जी पॉलिसी पेश करने का आरोप लगाते हुए गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करा दिया है. मामला दूसरी मंजिल उमा कॉम्प्लेक्स, दूरदर्शन केंद्र के सामने फ्रेजर रोड पटना स्थित कार्यालय के उप उपाध्यक्ष जोखिम और हानि शमान के पद पर पदस्थापित पदाधिकारी ने दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 लोगों ने जो क्लेम के लिए अपनी पॉलिसी पुलिस को दी या फिर कोर्ट में प्रस्तुत किया है उसे कंपनी ने जारी ही नहीं किया है उक्त पॉलिसी जाली है बताया जाता है कि कई लोगों ने दुर्घटना या अन्य स्थितियों को लेकर कंपनी से क्लेम के लिए बीमा पॉलिसी को प्रस्तुत किया, जिसकी कंपनी ने जांच कराई कंपनी ने वाहनों की कंपनी के डेटाबेस से मिलान कराया तो पॉलिसी फर्जी निकली इसके बाद कंपनी इस निष्कर्ष पर पहुंची की ऐसी कोई पॉलिसी जारी नहीं की गई है जो दुर्घटना की तारीख को कवर करती हो इसके बाद उन लोगों पर कंपनी के द्वारा केस दर्ज कराई गई!
क्लेम के लिए पेश की फर्जी पॉलिसी, 27 लोगों के खिलाफ कंपनी ने दर्ज कराई केस
Share this:
Share this: