New Delhi news : भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व अधिकारी विकास यादव पर लगाए गए अमेरिका के आरोप को उनके परिवार ने पूर्ण रूप से खारिज कर दिया है। कहां है कि अमेरिकी सरकार सच नहीं बोल रही है। बता दें कि अमेरिका ने हाल ही में विकास यादव पर खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था।
सदमे में हैं विकास की मां
विकास की 65 साल की मां सुदेश यादव ने बताया कि अमेरिकी सरकार के आरोपों और मीडिया द्वारा दिखाई जा रही रिपोर्ट्स से वह सदमे में हैं। मुझे नहीं पता कि अमेरिकी सरकार सच बोल रही है या नहीं। वह देश के लिए काम कर रहा है। हरियाणा के प्राणपुरा में रहने वाले यादव के चेहरे भाई अविनाश यादव ने रॉयटर्स को बताया कि विकास ने उससे बात की और कहा कि उसपर लगाए गए सभी आरोप गलत है। परिवार को उसके जासूसी एजेंसी के लिए काम करने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसने कभी इस बारे में कुछ नहीं बताया।
कहां रहता है, परिवार को मालूम नहीं
यादव के चेहरे भाई ने बताया कि वह कहां रहता है, इसका उन्हें अंदाजा नहीं है। लेकिन, वह अपनी पत्नी और बेटी (जिसका पिछले साल जन्म हुआ है) के साथ रहता है, इस बात की जानकारी उन्हें है। यादव के फैमिली बैकग्राउंड की जानकारी देते हुए अविनाश ने कहा, ‘यादव के पिता, जिनकी मृत्यु 2007 में हुई थी, 2007 में अपनी मृत्यु तक भारत के सीमा बल में अधिकारी थे, और उनके भाई हरियाणा में पुलिस में काम करते हैं।