Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

किसानों का 30 दिसंबर को ‘पंजाब बंद’ का ऐलान,  सड़क, रेल समेत इन सेवाओं पर पड़ेगा असर

किसानों का 30 दिसंबर को ‘पंजाब बंद’ का ऐलान,  सड़क, रेल समेत इन सेवाओं पर पड़ेगा असर

Share this:

Patiala news, Punjab news :  न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे किसानों ने किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले पंजाब बंद का ऐलान किया है। समिति के नेता श्रवण सिंह पंढेर ने गुरुवार को कहा कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद में हमें विभिन्न लोगों और समूहों का समर्थन मिल रहा है।

कई यूनियनों और समूहों से समर्थन

खन्नूर बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए पंढेर ने कहा कि पंजाब बंद 30 दिसंबर की सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मनाया जाएगा। हमें कई यूनियनों और समूहों से समर्थन मिल रहा है। 30 तारीख को पूरे दिन पंजाब में सरकार और निजी कार्यलय दोनों बंद रहेंगे। इसके अलावा रेल और सड़क यातायात भी रोका जाएगा।

केंद्र सरकार से किसानों पर ध्यान देने की अपील

इससे पहले मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर किसानों की तरफ ध्यान न देने को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी जिद छोड़कर किसानों के साथ बातचीत का रास्ता निकालना चाहिए।पीएम मोदी पर तंज कसते हुए सीएम मान ने सवाल पूछा कि अगर वह रूस और यूक्रेन के बीच यु्द्ध को रोक सकते हैं तो क्या 200 किलोमीटर दूर बैठे रोटी कमाने वालों से बात नहीं कर सकते?

पुरानी जिद छोड़े मोदी सरकार

 मुख्यमंत्री मान से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि केंद्र सरकार को अपनी पुरानी जिद छोड़ देना चाहिए और किसान संगठनों के साथ बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए, कबूतर के आंख मारने से बिल्ली नहीं भागती, पता नहीं केंद्र सरकार कौन सी तपस्या कर रही है? अगर मोदी जी रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रोक सकते हैं तो क्या वह 200 किलोमीटर दूर बैठे अन्नदाताओं से बात नहीं कर सकते।

हरियाणा सीमा के पास संगरूर जिले के खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के किसानों द्वारा आयोजित किया गया विरोध प्रदर्शन पिछले 328 दिनों से जारी है। वह किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून बनाने समेत अपनी कई मांगों को लेकर सरकार पर दवाब डालने की कोशिश कर रहे हैं। उनका यह विरोध प्रदर्शन 13 फरवरी 2024 से जारी है।

Share this: