होम

वीडियो

वेब स्टोरी

खाद्य तेल, प्याज और बासमती चावल से जुड़े केन्द्र सरकार के फैसलों से किसानों की आय बढ़ेगी : शिवराज 

IMG 20240915 WA0038

Share this:

New Delhi news : खाद्य तेल, प्याज और बासमती चावल से जुड़े केन्द्र सरकार द्वारा लिये गये फैसलों से किसानों के साथ-साथ कारोबारियों को भी फायदा होगा। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा है कि मोदी सरकार के इन फैसलों से किसान की आय बढ़ेगी व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। शिवराज सिंह ने किसानों के हित में महत्त्वपूर्ण फैसले लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी जताया है।

शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पोस्ट में कहा कि किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार ने रिफाइंड आॅयल के मूल शुल्क को 32.5 प्रतिशत तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से रिफाइनरी तेल के लिए सरसों, सूरजमुखी और मूंगफली की फसलों की मांग बढ़ेगी। उन्होंंने ने एक अन्य पोस्ट में कहा है कि मोदी सरकार ने प्याज के निर्यात शुल्क को 40 प्रतिशत से घटा कर 20 प्रतिशत कर दिया है।

केंन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि निर्यात शुल्क कम होने से प्याज उत्पादक किसानों को प्याज के अच्छे दाम मिलेंगे और प्याज का निर्यात बढ़ेगा। उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में कहा है कि मोदी सरकार ने बासमती चावल से न्यूनतम निर्यात शुल्क हटाने का निर्णय लिया है। इससे बासमती उत्पादक किसानों को अपनी उपज की उचित कीमत मिलेगी और बासमती चावल की मांग बढ़ने से निर्यात में भी वृद्धि होगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates