▪︎ राज्य की जनता से की मेल-मिलाप से रहने की अपील
Imphal News : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में मई 2023 से हो रही हिंसा और अशांति के लिए गहरा खेद व्यक्त करते हुए जनता से माफी मांगी है। उन्होंने लोगों से मेल-मिलाप से रहने और शांति व समृद्धि से भरे नये जीवन की शुरुआत की अपील की।
साल के अंतिम दिन मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं मणिपुर के लोगों से माफी मांगता हूं। इस अशांति में कई लोगों ने अपनी जान गंवायी और बेघर हो गये। मुझे इसका गहरा खेद है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष राज्य के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा और उन्होंने हिंसा में मारे गये तथा विस्थापित हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति बहाली के लिए चल रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, ‘पिछले तीन-चार महीनों में शांति की दिशा में प्रगति देख कर मुझे विश्वास है कि नये साल के साथ राज्य में सामान्य स्थिति और शांति वापस आयेगी।’ उन्होंने सभी समुदायों से पुरानी गलतियों को भुला कर मेल-मिलाप से रहने की अपील की और कहा कि पुरानी गलतियों को माफ करें और शांति और समृद्धि से भरे नये जीवन की शुरुआत करें। मणिपुर के सभी समुदायों को एक साथ रहना होगा। उन्होंने 2024 की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह वर्ष विकास और सौहार्द का रहा। वर्ष 2025 में और प्रगति की उम्मीद है। आइए, हम मिल कर एक मजबूत और समावेशी राज्य का निर्माण करें।
अंतत: मणिपुर के मुख्यमंत्री ने मांगी अशांति के लिए माफी
Share this:
Share this: