Aligarh news : अलीगढ़ में पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी मामले में यति नरसिंहानंद के खिलाफ कोतवाली ऊपरकोट में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा जीरो क्राइम नंबर पर जमियत उलेमा अलीगढ़ के महानगर अध्यक्ष की शिकायत पर दर्ज की गई है। अब इसे विवेचना के लिए गाजियाबाद ट्रांसफर किया जाएगा।
जमियत उलेमा ने शनिवार को एडीएम सिटी को ज्ञापन भी दिया गया था। साथ में सीओ प्रथम को कोतवाली में मुकदमे के लिए तहरीर दी गई थी। इसी क्रम में शाहजमाल में भी मुस्लिम समाज ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया था। कोतवाली में जमीयत उलेमा के महानगर अध्यक्ष मो.अकबर अली काशमी की तहरीर पर यति नरसिंहानंद पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में आरोप है कि स्वामी द्वारा दिए गए बयान से मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पूरे देश की शांति खतरे में डालने की कोशिश की है और अशांति फैलाने का काम किया है।
इस मामले सीओ प्रथम अभय पांडेय ने बताया कि जमीयत उलेमा के पदाधिकारियों की ओर से दी गई तहरीर पर यति नरसिंहानंद के खिलाफ भावनाएं आहत करने संबंधी धाराओं में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। इसे विवेचना के लिए गाजियाबाद ट्रांसफर किया जाएगा।