होम

वीडियो

वेब स्टोरी

गोंडा में पटाखा विस्फोट दो की मौत, तीन गंभीर जख्मी

IMG 20241008 WA0005 1

Share this:

Gonda news: तरबगंज थाने के बेलसर क्षेत्र के डीहा गांव में खाली मकान में अवैध तरीके से पटाखा बनाते समय अचानक हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट इतना भयंकर था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया है।

बेलसर क्षेत्र के डीहा गांव के रहने वाले फारूक के बंद पड़े घर में कुछ लोग दोपहर के समय पटाखा बना रहे थे। तभी अचानक पटाखा बांधते समय विस्फोट हो गया। विस्फोट के चपेट में आने से 15 वर्षीय आकाश पुत्र अमरनाथ कनौजिया, 20 वर्षीय लालू पुत्र ननकू की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 वर्षीय अयाश, 24 वर्षीय कृष्ण कुमार और 30 वर्षीय इश्तियाक बुरी तरह से झुलस गए। तीनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि तीनों घायलों की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि बेलसर डीहा गांव में अवैध तरीके से पटाखा बनाया जा रहा था, जहां यह हादसा हुआ। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम को साक्ष्य संकलन के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अवैध पटाखा बनाने के काम में नाबालिगों को भी लगाया गया था। जिले में बारूद का जखीरा कहां से और कब आया पुलिस इसका तार तलाश रही है।

लगातार हो रहे हादसे

जिले में इसके पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2021 में वजीरगंज में एक बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसमे 8 लोगों की मौत हुई थी। बीते साल भी नवाबगंज में बारूद से हुए विस्फोट में एक की जान गई थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates