Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दीपावली की रात आठ से दस बजे तक ही छोड़ सकेंगे पटाखे

दीपावली की रात आठ से दस बजे तक ही छोड़ सकेंगे पटाखे

Share this:

Ranchi News: झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने दीवाली के मौके पर चलाये जानेवाले पटाखों और उसके लिए समय का निर्धारण कर दिया है। पर्षद के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी ने गुरुवार को इस सम्बन्ध में सूचना जारी करते कहा कि राज्य के सभी 24 जिलों के शहरी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता स्तर ‘अच्छी या संतोषप्रद’ श्रेणी में आता है। यहां ऐसे ही पटाखे बेचे जा सकेंगे, जिनकी ध्वनि सीमा 125डीबी (ए) से कम हो। साथ ही, दीवाली के दिन पटाखे मात्र दो घंटे शाम आठ बजे से रात 10 बजे तक ही चलाये जा सकेंगे।

अन्य त्योहारों पर भी महज दो घंटे चलाए जाएंगे पटाखे


जो भी व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन करते पाये जायेंगे, उन पर आईपीसी की धारा 188 एवं वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1981 कई धारा 37 एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत विधिसम्मत कार्रवाई सम्बन्धित जिले के डीसी करेंगे। राज्य में दीवाली के अलावा छठ, क्रिसमस, नव वर्ष आदि त्योहारों के समय पटाखे मात्र दो घंटे ही चलाये जा सकेंगे। दीवाली, गुरु पर्व पर रात 8-10 तक तथा छठ में सुबह 6-8 बजे तक, क्रिसमस और नव वर्ष के दिन मध्य रात्रि 11:55 से रात्रि 12:30 बजे तक पटाखे चलाये जा सकेंगे।

Share this: