Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बहराइच में विसर्जन जुलूस पर फायरिंग, युवक की मौत

बहराइच में विसर्जन जुलूस पर फायरिंग, युवक की मौत

Share this:

उग्र भीड़ ने चार घर फूंके, कई वाहनों में आग लगाई

इलाके में तनाव भरी मारपीट में कार्रवाई न होने से नाराज भाजपा विधायक ने लौटाए गनर

Bahraich news, UP news : जिले के महराजगंज में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे जुलूस में भगदड़ मच गई। इसी बीच उपद्रवियों ने फायरिंग कर दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उग्र भीड़ ने चार घरों को जलाकर खाक कर दिया। इस वारदात के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू करा दिया है।

महाराजगंज बाजार में हुई घटना

IMG 20241014 WA0010 1

जिले के रेहुआ मंसूर गांव की प्रतिमा रविवार शाम को विसर्जन के लिए रवाना हुई। जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में पहुंचा। बाजार निवासी अब्दुल हमीद के घर के सामने से निकल रहे जुलूस में लोग जयकारा लगा रहे थे। इसी दौरान मूर्तियों पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव के बीच ही उपद्रवियों ने गोली चला दी। गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव निवासी 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा पुत्र कैलाश नाथ उर्फ पुताई घायल हो गए।

उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे  मेडिकल कॉलेज बहराइच में रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह सूचना महाराज गंज बाजार पहुंची, तो गुस्साए लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इस आगजनी में चार मकान जलकर राख हो गए।

अप्रत्याशित हिंसा से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल

इस अप्रत्याशित हिंसा ने पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस बल और पीएसी को मौके पर तैनात किया गया है।

अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और इलाके में शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद, उन्होंने सभी से संयम रखने की अपील की है।

Share this: