Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

05 लाख इनामी माओवादी सबजनल कमांडर रंथू उरांव सहित पांच गिरफ्तार, हथियार व गोली का जखीरा भी बरामद

05 लाख इनामी माओवादी सबजनल कमांडर रंथू उरांव सहित पांच गिरफ्तार, हथियार व गोली का जखीरा भी बरामद

Share this:


Gumla News: गुमला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 05 लाख के इनामी कोयल शंख जोन के सबजोनल कमांडर कुल्ही आंजन, निवासी रंथू उरांव उर्फ गुरु चरण सहित पांच को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया।
इस मामले को लेकर पुलिस केन्द्र चंदाली में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस उपमहानिरीक्षक दक्षिणी छोटा नागपुर क्षेत्र के अनूप बिरथरे व गुमला एसपी शम्भु कुमार सिंह ने बताया कि 02 अक्टूबर शाम के करीब 6:15 में आंजन हरिनाखाड़ जंगल में सूचना पर थानेदार के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम पहुंची। वहां दो बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति सवार होकर पहुंचे। पुलिस द्वारा रोकने पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, जिन्हें धर दबोचा गया। पूछताछ में रंथू उरांव उर्फ गुरु चरण उरांव, जयशंकर महतो कतरी महुआ टोली निवासी व रोहित उरांव खरका भरनो निवासी के रूप में पहचान हुई। उनके पास से तलाशी में दो देसी कट्टा,चार आईडी,16 गोली व माओवादी का पर्चा बरामद किया गया। इनकी निशानदेही पर एक कार्बाइन, तीन राइफल, एक नाली एक बंदूक व भारी मात्रा में गोली आदि बरामद की गयी। नक्सलियों के सहयोगी कुटमा निवासी राजू अहीर उर्फ राजू गोप व सुरेन्द्र मुंडा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक देसी कट्टा व छह चक्र गोली बरामद की गयी।
गिरफ्तार सब जोनल कमांडर रंथू उरांव के खिलाफ अब तक कुल 77 नक्सली घटनाओं का वंचित नक्सली है। इसके खिलाफ गुमला में 62, लोहरदगा में 10, लातेहार में 05 मामले दर्ज हैं। वह गुमला रायडीह, चैनपुर, गुरदरी में पुलिस जवानों की हत्या, थाना उड़ाने सहित कई बड़ी नक्सली घटना में शामिल रहा है।
रंथू की गिरफ्तारी से पुलिस क्षेत्र में माओवादियों की सफाई का दावा भी कर रही है।
इधर बताते चलें कि सब जोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव व लाजिम अंसारी को पिछले वर्ष पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद रंथू उरांव उर्फ गुरु चरण क्षेत्र में संगठन विस्तार करने और ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम कर रहा था।
00000000000000

Share this: