Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हजारीबाग में एक साथ उठीं पांच अर्थियां, एक ही घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, नहीं जला चूल्हा

हजारीबाग में एक साथ उठीं पांच अर्थियां, एक ही घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, नहीं जला चूल्हा

Share this:

Hazaribagh news, Jharkhand news : हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित सड़बाहा गांव में पहली जनवरी को कुआं में डूबने से पांच युवकों की मौत के बाद गुरुवार को बोकारो नदी तट पर शवों का अंतिम संस्कार किया गया। स्वजन ने चंदा जुटाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। इधर, गांव से जब एक साथ पांच अर्थियां उठीं, स्वजन के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। गुरुवार को गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला।

विधायक जयराम पहुंचे, आश्रितों को मुआवजा दिलाने की अपील

घटना की सूचना पाकर डुमरी के विधायक जयराम महतो भी गांव पहुंचे। उन्होंने स्वजन को ढाढ़स बंधाया। खुद भी बोकारो नदी घाट तक साथ गए। लौटते समय चुरचू प्रखंड के बीडीओ व सीओ से मिले। मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने की अपील की। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण युवकों का पानी में डूबना बताया गया। हालांकि, इससे पूर्व लोग कुएं में मोटरसाइकिल के पेट्रोल का गंध और गैस फैल जाने के कारण दम घुटने से मौत का अनुमान लगा रहे थे।

पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद हुई घटना

पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद सुंदर करमाली ने गुस्से में आकर अपनी मोटरसाइकिल  कुएं में गिरा दी थी। इसके बाद वह स्वयं भी कुएं में कूद गया। उसके दोस्तों में से चार युवक एक-एक कर उसे बचाने के लिए कुएं में कूदे। लेकिन, कोई भी जीवित बाहर नहीं निकल पाया। गांव में मातम पसरा है।

Share this: