Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अयोध्या में पंच कोसी परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

अयोध्या में पंच कोसी परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

Share this:

जय श्रीराम के नारे से गूंजी प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या

प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मेला क्षेत्र में रही मुस्तैद

सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में उतारी गयी फोर्स

Ayodhya news : देवउठनी एकादशी लगते ही सोमवार को अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा का आगाज हो गया है। मुहूर्त के अनुसार सोमवार को दिन में 01 बज कर 54 मिनट से पंच कोसी परिक्रमा प्रारम्भ हुई। पहले से मौजूद श्रद्धालुओं ने मार्ग को चूम कर श्रीराम का जयघोष कर परिक्रमा की शुरुआत की। दिन ढलने के साथ ही आस्था का ज्वार बढ़ गया। शाम छह बजे के बाद शहरी श्रद्धालुओं की आस्था हिलोरे मारने लगी। इसके बाद बड़ी संख्या में घरों में चूल्हा चौका सम्भालने वाली महिलाएं भी राम का नाम लेते हुए परिक्रमा करने पहुंच गयीं। ऑफिस के कर्मचारी रहे हों या फिर शहर के कारोबारी ; सभी रात 10 बजे के बाद पंचकोसी परिक्रमा करते दिखाई पड़े। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। महिला व पुरुष कर्मियों के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मचारी मेले पर निगाह रखे हुए थे।

आज 11 बज कर 38 मिनट तक मुहूर्त का समापन होगा

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहली बार 14 कोसी परिक्रमा हुई, तो सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गये। परिक्रमा की 22 घंटे की अवधि के 15 घंटे 14 कोसी मार्ग पर तिल रखने तक की जगह नहीं थी। अयोध्या हनुमान गढ़ी में 24 घंटे में 05 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया था। अब पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो गयी है। 12 नवम्बर को 11 बज कर 38 मिनट तक मुहूर्त का समापन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।

यहां लगा है अस्थायी स्वास्थ्य शिविर

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर हनुमान गुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, चूड़ामणि चौराहा, उदया चौराहा, चकरतीर्थ, ब्रह्मकुंड और झुनकी घाट पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी है।

14 स्थानों पर तैनात हैं एम्बुलेंस

पंचकोसी परिक्रमा के दौरान 14 स्थानों पर एम्बुलेंस तैनात रहीं। इनमें पक्का घाट, पुराना सरयू पुल, कंट्रोल रूम, नया घाट पुलिस चौकी, हनुमान गुफा, साकेत पेट्रोल पंप, हलकारा का पुरवा, चूड़ामणि चौराहा, उदया चौराहा, चकरतीर्थ, झुनकी घाट, बूथ नंबर चार, कनक भवन, श्रृंगार हाट बैरियर, श्रीराम जन्मभूिम के साथ हनुमानगढ़ी पर एम्बुलेंस तैयार हालत में खड़ी रहेंगी।

इन जगहों पर क्या-क्या हैं नागरिक सुविधाएं

सम्पूर्ण परिक्रमा पथ पर पांच स्थानों उदया चौराहा, ब्रह्मकुण्ड, हनुमान गुफा, परमा एकेडमी, मोहबरा बाजार पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्राम स्थल व कैम्प की व्यवस्था की गयी है। समस्त विश्राम स्थल पर श्रद्धालुओं के मोबाइल टॉयलेट, पेयजल और अल्पाहार की व्यवस्था की गयी है। स्थायी शौचालयों के अतिरिक्त मोबाइल टॉयलेट लगाये गये हैं। शुद्ध पेयजल के लिए सम्पूर्ण परिक्रमा पथ पर टैंकर की व्यवस्था की गयी है। परिक्रमा मार्ग पर आयोजित भण्डारा स्थलों पर सफाई मित्रों की ड्यूटी लगायी गयी है। परिक्रमा पथ पर सफाई व्यवस्था के लिए सेक्टरवार सफाई मित्र लगाये गये हैं। सम्पूर्ण परिक्रमा पथ पर पर्याप्त संख्या में पथ प्रकाश के लिए प्रकाश बिन्दु स्थापित किये गये हैं। सम्पूर्ण परिक्रमा पथ पर व्यवस्थाओं के सम्यक पर्यवेक्षण के लिए वरिष्ठ पर्यावक्षणीय अधिकारी/जोनल अधिकारी व सेक्टर प्रभारी की ड्यूटी लगायी गयी है।

क्या है पंचकोसी परिक्रमा का महत्त्व

देवउठनी एकादशी तिथि के दिन से अयोध्या में पांच कोस की परिक्रमा शुरू होती है। पंच कोसी की परिक्रमा अयोध्या धाम के क्षेत्र में होती है, जो लगभग 10 से 15 किलोमीटर की होती है। पंचकोसी की परिक्रमा करने से कहा जाता है कि समस्त पापों से मुक्ति भी मिलती है।

ड्रोन से भी की जा रही है निगरानी

14 कोसी परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद प्रशासन के सामने पंचकोसी परिक्रमा कराने की जिम्मेदारी है। एसएसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से परिक्रमा पथ पर आनेवालीं गलियों पर बैरिकेडिंग की गयी है। पुलिस कर्मियों के अलावा एटीएस भी निगरानी कर रही है। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी लगाये गये हैं।परिक्रमा मार्ग को 04 जोन में 05 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

Share this: