होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कोलकाता के RG कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप अब नहीं रहे डॉक्टर, जानिए कारण…

IMG 20240920 WA0002

Share this:

Kolkata news : वेस्ट बंगल मेडिकल काउंसिल ने कोलकाता रेप और मर्डर केस के आरोपी आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया है। अब वह अपने नाम के पहले “डॉक्टर” नहीं लिख पाएंगे। 6 सितंबर को काउंसिल की ओर से संदीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने 13 दिनों के बाद भी जवाब नहीं दिया तो काउंसिल की ओर से यह सख्त कदम उठाया गया। कोलकाता रेप केस के सामने आने के बाद संदीप घोष ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद से इस्तीफा दे दिया था।

अभी चल रहे सीबीआई की रिमांड पर

बता दें कि 8 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की हत्या और रेप के मामले में संदीप घोष पर सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। उनके खिलाफ आरोप लगाने वाले में जूनियर डॉक्टर और मृतका के माता-पिता शामिल हैं। इसके अलावाज्ञआरजी कर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में भी सीबीआई जांच चल रही है। संदीप घोष को पहले आर्थिक अपराधों के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार किया था। वर्तमान में वे सीबीआई की रिमांड पर हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates