Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रिंस खान के चार गुर्गे पिस्टल के साथ गिरफ्तार

प्रिंस खान के चार गुर्गे पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Share this:

Dhanbad News : धनबाद एस एस पी एचपी जनार्दन को आज  दिन के पौने 2 बजे के आसपास गुप्त सूचना मिली थी कि मटकुरिया पावर हाउस तथा रेलवे लाइन के बाउंड्री के किनारे कुछ अपराधकमी हथियार और बम के साथ जुटे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना की फिराक में है।

उक्त अपराधी रंगदारी और दबंगई करने के लिए भय के माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ।इसी गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम और बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की जहां मुकुरिया पावर हाउस और रेलवे लाइन के बीच पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर चारों कुख्यात अपराधियों को पकड़ लिया।

पकड़े गए अपराधियों में एक आजाद आलम उर्फ आजाद खान बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर का निवासी है, दूसरा अपराधी सोनू कुमार नायक मटकुरिया चेक पोस्ट के पास का रहने वाला है ,तीसरा अपराधी सचिन यादव करकेंद्र बाजार ,पुटकी का रहने वाला है और चौथा अपराधी गोलू कुमार रवानी उर्फ बूंबा वासेपुर काली मंदिर के पास का निवासी है।

मामले में डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बैंक मोड़ थाना में बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि सभी पकड़े गए अपराधी गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का सरगना और मोस्टवांटेड प्रिंस खान गैंग के संगठन से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि प्रिंस खान और उसके भाइयों के कहने पर चासनाला के पास हो रहे रेलवे के काम में बाधा पहुंचाने के लिए संगठित अपराध को अंजाम देने की फ़िराक में थे।पुलिस ने इन सभी अपराधियों के ऊपर भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत आर्म्स एक्ट,रंगदारी और दहशत फैलाने के मामले में प्राथमिक दर्ज किया है। साथ ही उनके पास से एक देसी कट्टा ,चार सुतली बम ,दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है ।

Share this: