Ranchi news: झारखंड की राजधानी रांची से सटे तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग दरहाटोली गांव में मधुमक्खियों के हमले में चार लोगों की जान चली गई। महिला गांव के ही समीप स्थित चुआं में अपनी बेटियों और भाई के साथ स्नान करने गई थी कि पास ही झाड़ी में मौजूद मधुमक्खियों ने उनपर अचानक हमला कर दिया। इससे घबराकर महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ चुआं में कूद गई। जबकि, उसका घायल भाई किसी तरह भागकर गांव पहुंचा और लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन में बेहोशी की हालत में तीनों मां-बेटियों और घायल बच्चे को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
खूंटी से करमा मनाने मायके आई थी महिला
बताया गया कि दरहाटोली निवासी स्व. सोमरा गाड़ी की बेटी ज्योति करमा मनाने अपनी ससुराल खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र स्थित कौशांबी से अपने मायके दरहाटोली आई थी। शनिवार की सुबह 11 बजे वह अपनी एक वर्ष की बेटी मनीता, पांच वर्षीय बेटी मोनिका और अपने चचेरे भाई आठ वर्षीय रोहन के साथ गांव के समीप स्थित चुएं में जैसे ही नहाने पहुंची, झाड़ियों से निकलकर मधुमक्खियों का झुंड उनपर टूट पड़ा। इसके बाद सभी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन मधुमक्खियों ने उन्हें घेर लिया। छोटी बेटी को गोद में तथा एक अन्य बेटी का हाथ पकड़े होने से ज्योति भागने में असफल रही। इसके बाद मधुमक्खियों से बचने के क्रम में उसने बेटियों के साथ पानी में छलांग लगा दी। बाद में चारों को रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद जहां मां-बेटियों के शव लेकर महिला की ससुराल वाले कर्रा चले गए, वहीं रोहन के शव को दरहाटोली में ही दफना दिया गया।