New Delhi news : केन्ंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार मंगलवार को देश भर के आकांक्षी ब्लॉकों और विभिन्न स्थानों पर ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का उद्घाटन करेंगे। ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ के तहत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे, जो गतिशीलता और स्वतंत्रता के साथ जीवन को सशक्त बनायेंगे।
सोमवार को समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने जानकारी दी कि लाभार्थियों को 70 से ज्यादा आकांक्षी ब्लॉक्स व 05 अन्य जगहों पर सहायक उपकरणों का मुफ्त वितरण किया जायेगा, जिसका पूरा खर्च केन्द्र सरकार वहन करेगी। शिविरों में नये लाभार्थियों के लिए भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। मंत्रालय ने बताया कि 16 हजार से अधिक शिविरों में 29 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को सहायक यंत्र और उपकरण वितरित किये गये। इसके साथ 6,793 से अधिक कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरियां की गयींं।