जांच के क्रम में मादक पदार्थ भी बरामद
Dhanbad News : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से धनबाद जिले की परिधि में 11 इंटर स्टेट चेक पोस्ट तथा 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट स्थापित किए हैं। जहां जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को धनबाद जिले की सीमा पर बने विभिन्न चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 16.43 लाख रुपए से अधिक नगद राशि समेत मादक पदार्थ (बियर) को जब्त किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे मैथन चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान तीन अलग-अलग वाहनों से क्रमशः 2,25,940 रुपया, 50000 रुपया एवं 20 बॉटल बियर बरामद कर जब्त किया गया है।
बरामद रकम ट्रेजरी में जमा कराया गया
मैथन डैम स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट से एक वाहन से 2 लाख 91 हजार 500 रुपया बरामद किया गया है। वहीं मैथन स्थित दोनों अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट को मिलाकर कुल 5 लाख 67 हजार 440 रूपया बरामद किया गया है।
इसके अतिरिक्त बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से वाहन जांच के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने एक बाइक से दो लाख रुपये जब्त किया है। इसके अलावा बैंक मोड थाना क्षेत्र में जांच के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने 8 लाख 76 हजार रुपये जब्त किया है। सभी बरामद रकम को जब्त कर ट्रेजरी में जमा कराया गया है।