Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कोटा के चम्बल फर्टिलाइलर में गैस रिसाव, सरकारी स्कूल की 14 छात्राएं हुई बेहोश

कोटा के चम्बल फर्टिलाइलर में गैस रिसाव, सरकारी स्कूल की 14 छात्राएं हुई बेहोश

Share this:

▪︎ अस्पताल में भर्ती चार छात्राओं की हालत गम्भीर, ओम बिरला ने ली जानकारी

Kota News : कोटा-बारां मार्ग पर स्थित निजी क्षेत्र के उद्योग चम्बल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड (सीएफसीएल) से शनिवार को अचानक अमोनिया गैस रिसाव होने से आसपास के क्षेत्रों में दशहत फैल गयी। फैक्ट्री से 500 मीटर दूर स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल, सीमलिया की छात्राओं को सांस लेने में तकलीफ और उल्टियां होने लगीं। वे घबरा कर बाहर निकलीं और कुछ छात्राएं स्कूल मैदान में ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। 14 छात्राओं को सीएफसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने फोन पर घटना की जानकारी ली एवं स्कूली बच्चों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिये।

स्कूल के शिक्षक सुरेन्द्र नागर ने दी जानकारी

स्कूल के शिक्षक सुरेन्द्र नागर ने बताया कि शनिवार को सुबह प्रार्थना के दौरान हवा में गैस की दुर्गन्ध फैलने से बच्चों को सांस लेने में घबराहट होने लगी। इसके चलते बच्चों में अफरा-तफरी मच गयी। तभी छात्राएं बेहोश होने लगीं, तो तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच छात्राओं की हालत अधिक खराब है। उन्हें कोटा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। सभी को एनआईसीयू में भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पीड़ित बच्चों को 48 घंटे निगरानी में रखा जायेगा। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा व जिला कलक्टर डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने अस्पताल पहुंचे और पीड़ित बच्चों की जानकारी ली व चिकित्सकों को निर्देश दिये।

Share this: