Dhanbad News : सदर थाना क्षेत्र के बरटांड़ बस स्टैंड के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला को निशाना बनाया।सोने की चैन छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए।मामले की सूचना पुलिस को दी गई।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
खरीदारी करने गया था दंपती
भेलाटांड़ के रहने वाले विजय कुमार सिंह अपनी पत्नी मीना देवी के साथ बस स्टैंड पटेल चौक के पास मार्केटिंग के लिए पहुंचे थे।मार्केटिंग के बाद वह घर वापस लौटने के लिए सड़क पर आए।इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी मीना देवी की गले से सोने की चैन झपट कर फरार हो गए।इससे पहले कि लोग जुटते अपराधी अपने मंसूबे में सफल होकर निकल गए।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहें है।आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है।ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।मीना देवी के पति विजय सिंह ने सदर थाना में लिखित शिकायत की है।जिसमे सोने की चैन की कीमत करीब दो लाख रूपये बताए हैं।
लोग अपने आप को कर रहे असुरक्षित महसूस
बताते चले की कोयलांचल के लोग इन दिनों अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चोरी,छिनतई,गोलीबारी की घटनाएं कोयलांचल में आम बात हो गई है। आए दिन लोग अपराधियों के निशाने का शिकार हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। पुलिस कार्रवाई भी कर रही है और अपराधियों को गिरफ्तार भी कर रही है।इसके बावजूद भी अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है।
सदर थाना प्रभारी आर एन ठाकुर ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत मिली है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।