Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अच्छी पहल : प्रोजेक्ट वीर गाथा 4.0 में देशभर के 1.76 करोड़ स्कूली छात्र हुए शामिल

अच्छी पहल : प्रोजेक्ट वीर गाथा 4.0 में देशभर के 1.76 करोड़ स्कूली छात्र हुए शामिल

Share this:

New Delhi news : आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित प्रोजेक्ट वीर गाथा के चौथे संस्करण में देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 1.76 करोड़ से अधिक स्कूली छात्र शामिल हुए। शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सभी 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 1.76 करोड़ से अधिक स्कूली छात्रों ने प्रोजेक्ट वीर गाथा 4.0 में उत्साहपूर्वक भाग लिया है। छात्रों ने सशस्त्र बलों के अधिकारियों और कर्मियों की बहादुरी और बलिदान के सम्मान में कविताएं, पेंटिंग, निबंध और वीडियो आदि भेजे हैं।

100 विजेताओं का चयन किया जायेगा

मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष परियोजना वीर गाथा 4.0 के तहत, 100 विजेताओं का चयन किया जायेगा और उनका सम्मान शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय द्वारा नयी दिल्ली में संयुक्त रूप से किया जायेगा। प्रत्येक विजेता को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा, जिला स्तर पर 04 विजेता और राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश स्तर पर 08 विजेता होंगे और ऐसे सभी विजेताओं को सम्बन्धित जिला और राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

इस प्रोजेक्ट का यह है उद्देश्य

प्रोजेक्ट वीर गाथा की शुरुआत 2021 में वीरता पुरस्कार विजेताओं की वीरता, नि:स्वार्थ बलिदान और साहस की प्रेरक कहानियों और इन बहादुरों की जीवन गाथाओं को छात्रों के बीच प्रसारित करने के उद्देश्य से की गयी थी, ताकि उनमें देशभक्ति की भावना पैदा हो सके। प्रोजेक्ट वीर गाथा ने स्कूली छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं के वीरतापूर्ण कार्यों और बलिदान पर आधारित रचनात्मक परियोजनाओं और गतिविधियों को करने के लिए एक मंच प्रदान करके इस महान उद्देश्य को आगे बढ़ाया।

प्रत्येक स्कूल से कुल 4 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां माईगॉव पोर्टल पर अपलोड की हैं

वीर गाथा परियोजना के तीन संस्करण क्रमश: 2021, 2022 और 2023 में आयोजित किये गये हैं। वीर गाथा परियोजना 4.0 के तहत, आज तक स्कूलों ने विभिन्न परियोजनाएं और गतिविधियां (16.09.2024 से 31.10.2024 तक) आयोजित की हैं और प्रत्येक स्कूल से कुल 4 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां माईगॉव पोर्टल पर अपलोड की हैं।
इसके साथ ही, स्कूली छात्रों के बीच वीर नायकों और गुमनाम कहानियों के बारे में ज्ञान बढ़ाने के लिए, रक्षा मंत्रालय ने अपने क्षेत्रीय संगठनों या आर्मी, नौसेना और वायु सेना के माध्यम से देशभर के स्कूलों के लिए वर्चुअल बैठकें, आमने-सामने जागरूकता कार्यक्रम और सत्र आयोजित किये हैं।

विद्यार्थियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही

अपनी शुरुआत से ही इस परियोजना में देश भर के छात्रों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। उल्लेखनीय है कि वीर गाथा परियोजना (प्रथम संस्करण) में 8 लाख छात्रों ने भाग लिया था। दूसरे संस्करण में 19.5 लाख छात्रों ने भाग लिया और तीसरे संस्करण में 1.36 करोड़ छात्रों ने भाग लिया।
वीर गाथा परियोजना संस्करण क और कक के दौरान, 25 विजेताओं (सुपर 25) का चयन किया गया और उनका सम्मान शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय द्वारा नयी दिल्ली में किया गया। वीर गाथा परियोजना 3.0 में, राष्ट्रीय स्तर पर 100 विजेताओं (सुपर 100) का चयन किया गया।

Share this: