• नैराश्य जीवन को सकारात्मक और सार्थक दिशा देने का एक प्रयास है ‘खुशी संदेश’: मुकेश
Ranchi News: नैराश्य और नकारात्मकता लोगों के जीवन में हावी होते जा रहा है। उनके भीतर सकारात्मकता का संदेश देने की दिशा में एक प्रयास है ‘खुशी संदेश ’। आज इस खुशी संदेश ने 600 एपिसोड पूर्ण किया है।
‘सकारात्मकता में ही खुशी छुपी है’
खुशी क्लास के संचालक मुकेश चौहान बताते है कि यह महज गागर में सागर के समान है। मेरा यह प्रयास निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अपने इस क्लास में हम
15 वर्ष के अध्ययन का निचोड़ बता रहे हैं। ‘सकारात्मकता में ही खुशी छुपी है’। जैसे ही आप खुद को सकारात्मकता में ढालते हैं, खुशियां स्वतः उपजनी शुरु हो जाती है। शहर से गांव तक, आम लोगों से लेकर स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों के बीच खुशी मिशन के तहत खुशी क्लास, खुशी चौपाल, खुशी क्विज के मार्फ़त लोगों के दिलों पर सकारात्मकता भरी दस्तक देता रहता हूं। मकसद सिर्फ इतना, जिंदगी जिंदादिली से जीने के लिए है, यूं ही गंवाने या गुजारने के लिए नहीं।
“ ‘खुशी चौपाल झारखंड के गांव-गांव, कस्बा, शहर में खुशियों का अलख जगा रहा है”
मुकेश बताते है कि खुशी रथ लेकर झारखंड के गांव-गांव, कस्बा, शहर में खुशियों का अलख जगा पा रहा हूं, तो इसका श्रेय डॉ रजनीश सर ( डॉ आर कुमार ) को जाता है। जब से यह ‘खुशी मिशन’ शुरू हुआ है, तब से इसके पीछे मजबूती से खड़े हैं डॉ रजनीश। इन्हीं की मदद और मार्गदर्शन में खुशी मिशन झारंखड में आज बृहद आकर लेता जा रहा है। हमारा लक्ष्य उस तबके तक पहुचने का है, जिन्होंने आज तक अपने जीवन का लक्ष्य तय नहीं किया है। देश के उन नौनिहालों को उनके सुनहरे भविष्य की राह दिखाना है। इसके लिए उनके बीच हमारी खुशी यात्रा पहुंचती है, खुशी चौपाल लगाती है और प्रयास रहता है,उनके जीवन में खुशियां लाना। मुकेश चौहान कहते है कि जल्द ही खुशी मिशन नए रुप और तेवर में आप सबों के समक्ष एक बड़े विजन और बड़े मिशन के साथ प्रस्तुत होगा। साथ ही खुशी मिशन को ढेर सारा प्यार देने के लिए अपने तमाम शुभचिंतकों के प्रति आभार। विशेषकर डॉ रजनीश सर के स्नेह को प्यार भरा सैल्यूट !