बरेली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की वालीबाल प्रतियोगिता में दिखाएगा दम, स्कूल स्टेट वालीबाल चैंपियनशिप में अंडर-17 में दो प्रतिभावानों का हुआ है चयन
Gorakhpur news : स्कूल स्टेट वालीबाल चैंपियनशिप में अंडर-17 के लिए बालक वर्ग में उत्कर्ष श्रीवास्तव और बालिका वर्ग में मालविका द्विवेदी का चयन हुआ है। यह जानकारी जिला वालीबाल संघ के सचिव बैजनाथ मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि बरेली में गत 15 से 19 अक्टूबर तक स्कूल स्टेट वालीबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई थी। इसके आधार पर प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसमें अंडर-17 बालक वर्ग में महाराणा प्रताप इंटर कालेज-गोरखपुर के छात्र उत्कर्ष श्रीवास्तव और बालिका वर्ग में महाराणा प्रताप कन्या इंटर कालेज गोरखपुर की छात्रा मालविका द्विवेदी का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चार नवंबर को गोरखपुर से बरेली के लिए रवाना होंगे। बरेली में यह प्रतियोगिता आगामी छह से 11 नवंबर तक होगी।
दोनों खिलाड़ियों के चयन पर दी शुभकामना
दोनों खिलाड़ियों के चयन पर ट्रेनर श्रीकुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव संजय राय, रवींद्रनाथ दूबे, अभय प्रताप सिंह, रमेश कुमार राय, इंडियन रेलवे के कोच बृजेश यादव, स्टेडियम की कोच रिया त्रिपाठी, राष्ट्रीय खिलाड़ी हैदर, आजाद सिंह नैनवार, श्याम नरायन शुक्ला, शंभूनाथ तिवारी, पूर्व मुख्य विकास अधिकारी व जिला वालीबाल संघ गोरखपुर के संरक्षक पंकज सिंह, वंदना सिंह, संदीप पुंडीर,रमन सिंह, रेखा यादव, अनन्या कुशवाहा, शिवम, सौरभ मिश्र, आकांक्षा पाण्डेय, श्रेया सिंह, साक्षी सिंह, राजवीर, अभिषेक यादव, अमित बच्चन,शिवशंकर यादव, वालीबाल संघ देवरिया के अध्यक्ष डीके शाही ने शुभकामनाएं दी हैं। इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।