Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड की महागठबंधन सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार : अमित शाह

झारखंड की महागठबंधन सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार : अमित शाह

Share this:

Palamu News : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में छतरपुर-पाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पुष्पा देवी के पक्ष में विजय संकल्प सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय जनता दल समर्थित गठबंधन की सरकार को देश की सबसे ज्यादा करप्ट गवर्नमेंट बताया।
अमित शाह ने कहा कि 13 नवम्बर को वोट डालना है और पुष्पा देवी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी है, उन्हें प्रचंड बहुमत से जिता कर विधानसभा में भेजना है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए सरहद पार से घुसपैठ करायी जा रही है और यहां के युवाओं की नौकरी खतरे में डाली जा रही है। भाजपा की सरकार बना दें, घुसपैठ तो दूर की बात है, सरहद के पार से परिंदा भी पर नहीं फैला सकेगा। बीजेपी राज्य में किसी घुसपैठिये को टिकने नहीं देगी। आज सरकार के समर्थन से घुसपैठिये आदिवासी युवतियों से शादी कर रहे हैं और दान पत्र से भूमि हड़प रहे हैं। उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। इस घुसपैठ को रोकने का दम केवल बीजेपी में है। झारखंड में रोटी, माटी औऱ बेटी ; तीनों की सुरक्षा बीजेपी करेगी।

“जम्मू-कश्मीर में दोबारा धारा 370 लाने की कोशिश की जा रही है


जम्मू-कश्मीर की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि दोबारा धारा 370 लाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, मैं यह बता दूं कि राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी आ जायेगी, तो कश्मीर में 370 नहीं ला पायेगी। यूपीए की सरकार जब थी, तो सरहद पार से आतंकी आते थे। विस्फोट करते थे, लेकिन मोदी की सरकार बनते ही उरी और पुलवामा अटैक हुआ, तो हमारी सरकार ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर दुश्मन को उनकी मांद में घुस कर मारा। मोदी के कारण देश सुरक्षित हुआ है। इसे बरकरार रखें। उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह सरकार वर्ष 2014 में गयी, तो उस वक्त भारत अर्थ तंत्र के मामले में 11 नम्बर पर था। मोदी की सरकार के रहते हुए भारत वर्तमान में अर्थ तंत्र के मामले में पांचवें नम्बर पर है। वर्ष 2027 तक विश्व में तीसरे नम्बर पर आ जायेगा।

2014 से 2024 तक देश की नरेन्द्र मोदी सरकार ने झारखंड को 03 लाख 90 हजार करोड़ दिये


अमित शाह ने कहा कि 2004 से 2014 तक झारखंड को केन्द्र की यूपीए सरकार ने 84 हजार करोड़ रुपये दिये थे, जबकि 2014 से 2024 तक देश की नरेन्द्र मोदी सरकार ने इस राज्य को 03 लाख 90 हजार करोड़ दिये। मैं पलामू वालों से पूछना चाहता हूं कि झारखंड को दिये पैसे उनके यहां आये। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने जो रुपये झारखंड को दिये, वह पैसे मंत्रियों के यहां से पकड़े गये, लेकिन एक-एक पैसे वसूलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड से ही मुद्रा लोन और आदिवासी कल्याण की योजना की शुरुआत की थी। नरेन्द्र मोदी 75 साल की उम्रवाले पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भगवान बिरसा मुंडा के गांव गये, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के तहत पलामू जिले में 13 नवम्बर को वोटिंग होनी है। इससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े स्टार प्रचारक यहां पहुंच रहे हैं। वोटरों को गोलबंद करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उनका समर्थन प्राप्त किया जा सके।
इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दया शंकर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रवीन्द्र राय, बीजेपी के पलामू चुनाव प्रभारी विकास प्रीतम, सांसद वीडी राम, पूर्व सांसद मनोज कुमार, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, अरविंद सिंह, राजधानी यादव, सुदामा यादव, उदय शुक्ला एवं अन्य नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग मौजूद थे।

Share this: