Dhanbad News : झारखंड के धनबाद में अखिल भारतीय किन्नर समाज के अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश से लगभग 5000 किन्नरों ने भाग लिया। मंगलवार को मटकुरिया से जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर तक किन्नरों ने नाचते-गाते भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान पूरे शहर में किन्नरों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली।
किन्नर समाज ने शक्ति मंदिर पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए और सुख-समृद्धि की कामना की। शोभायात्रा के दौरान किन्नरों का उत्साह और रंगारंग नजारा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। अधिवेशन की खासियत यह रही कि यह आयोजन किन्नरों के उस संकल्प का प्रतीक है जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी के समय घोषणा की थी कि महामारी के अंत के बाद धनबाद में महा अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।
सड़कों पर किन्नरों की इस अद्भुत शोभायात्रा ने पूरे शहर में उल्लास और कौतूहल का माहौल बना दिया। यह अधिवेशन किन्नर समाज की एकजुटता और उनकी सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है।