Bharuch News: कांग्रेस नेता दिवंगत अहमद पटेल के पुत्र फैजल पटेल ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है। 13 फरवरी की रात सोशल मीडिया पर फैजल ने इस सम्बन्ध में पोस्ट शेयर कर राजनीतिक हलचल मचा दी है। पोस्ट में फैजल ने लिखा है कि बहुत पीड़ा और वेदना के साथ कांग्रेस के लिए काम करना बंद करने का निर्णय किया है। फैजल ने कहा कि उनके दिवंगत पिता ने पूरा जीवन देश, पार्टी और गांधी परिवार के लिए समर्पित किया। उन्होंने भी पिता के पदचिह्नों पर चलने का प्रयास किया। परन्तु, हरेक कदम पर उन्हें नकारा गया।
फैजल ने पोस्ट में लिखा है कि वह मानवता के लिए काम करते रहेंगे। उन्हें समर्थन देनेवाले सभी नेताओं के प्रति फैजल ने आभार प्रकट किया है। फिलहाल, इस पोस्ट के बाद सभी की निगाहें उनके अगले कदम पर है। हालांकि, गुजरात कांग्रेस की तरफ से इस सम्बन्ध में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है।इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भरूच लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर फैजल अहमद ने असंतोष जताया था।