New Delhi news: अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। अमेरिका द्वारा ‘एच-1बी’ वीजा के रिन्यूअल के लिए शुरू किया गया पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा है। अब बिना स्वदेश आए अमेरिका में ही भारतीय पेशेवरों का वीजा रिन्यू हो सकेगा। नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि अमेरिका जल्द ही वीजा नवीनीकरण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत एच-1बी वीजा धारक देश से बाहर गए बिना अपने दस्तावेजों को रिन्यू करा सकेंगे।
एच-1बी वीजा धारकों के लिए अमेरिका स्थित नवीनीकरण कार्यक्रम इसी साल लागू होने की संभावना है। इससे कई किस्म के पेशेवरों और भारतीय कामगारों को फायदा होगा। यह उनके लिए एक तरह से वरदान साबित होगा, क्योंकि फिलहाल उन्हें अपने वीजा को रिन्यू कराने के लिए स्वदेश लौटना पड़ता था। एच-1बी वीजा को रिन्यू कराने और फिर से भरने के लिए भारत लौटना अमेरिका में रहने वाले भारतीय श्रमिकों के लिए लंबे समय से चिंता का विषय रहा है।
अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा है कि एच-1बी वीजा को नवीनीकृत करने के एक पायलट कार्यक्रम के सफल समापन के बाद ऐसा संभव हो सका है। इस पायलट कार्यक्रम ने हजारों आवेदकों का वीजा रिन्यू किया है।