होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हरियाणा के नतीजे अप्रत्याशित और अस्वीकार्य: कांग्रेस

Screenshot 20241009 002954 Chrome

Share this:


New Delhi News”दिल्ली : कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित और अस्वीकार्य बताया है। पार्टी ने कहा कि नतीजे अचंभित करनेवाले हैं। इससे लगता है कि यह सिस्टम (तंत्र) की जीत है, लोकतंत्र की हार है। हम इस हार को स्वीकार नहीं कर सकते।
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आये नतीजों के बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मतगणना के बारे में हमें सुबह से ही शिकायतें मिल रही हैं। हम अपने विश्लेषण और इन शिकायतों पर मंथन कर अगले एक या दो दिन में चुनाव आयोग के पास जायेंगे और अपना पक्ष रखेंगे।
जयराम रमेश ने कहा कि मतगणना के दौरान एक माहौल बनाने की कोशिश की गयी है। अधिकारियों पर दबाव बनाया गया है। हम ऐसी सीटों पर हारे हैं, जहां हम हार ही नहीं सकते थे। यह नतीजा जमीनी हकीकत से अलग स्थिति प्रस्तुत करता है। यह पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया की हार है। हमें लगता है कि 12 से 14 सीटों में गड़बड़ियां हुई हैं। यह ज्यादा भी हो सकती हैं।
प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकतार्ओं से हमें हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से शिकायतें मिली हैं। उनका कहना है कि जिन ईवीएम में 90 प्रतिशत से ज्यादा बैटरी थी, उसमें भाजपा जीत रही है और जिनमें बैटरी 60 से 70 प्रतिशत थी उसमें कांग्रेस जीत रही है। यह स्थिति सवाल खड़े करती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates