Bihar news, Patna news : ऐसी घटना समाज में हर किसी का सिर शर्म से झुका देती है। इलाज कराने आई युवतियों को बंधक बनाकर उनसे दुष्कर्म करने की कोशिश की जाए, इससे और ज्यादा शर्मनाक क्या हो सकता है। बिहार की राजधानी पटना में ऐसा ही हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जानकारी मिलते ही गर्दनीबाग थाने की पुलिस सक्रिय हुई और मुख्य आरोपी राजीव कुमार को अरेस्ट कर लिया। वह मूलरूप से नवादा जिला निवासी चंदेश्वर प्रसाद का बेटा है, जो बिहार विशेष सशस्त्र बल (बीएसएपी) की पांचवीं बटालियन में हवलदार हैं। पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। सचिवालय डीएसपी डा. अनु कुमारी ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
अन्य बदमाशों की हो रही तलाश
पुलिस 6 आरोपियों को तलाश करने के लिए रेट मार रही है। दूसरी और पिटाई से जख्मी युवती को उपचार के लिए पीएमसीएच भेजा गया था। उसके स्वजन भी पटना आ गए थे। पीड़ित युवतियों में एक शादीशुदा है। वह एक माह की गर्भवती भी है। उपचार के बाद स्वजन दोनों युवतियों को साथ लेकर चले गए।